श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आमंत्रण महा जनसंपर्क अभियान खंड समन्वय दुबहड़ खंड

बलिया। श्रीराम मंदिर नूतन विग्रह प्राण प्रतिष्ठा जनसंपर्क महाभियान समिति दुबहड़ खंड के नेतृत्व एवं विश्व हिंदू परिषद के संयोजकत्व में अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश की शोभायात्रा निकली गई, जो दुबहड़ खंड के नगवां स्थित शहीद मंगल पांडेय स्मारक स्थल से प्रारम्भ होकर विभिन्न मंडलों में होते हुए लगभग 21 किलोमीटर तक की यात्रा करके बाबा बलखंडीनाथ मन्दिर पर पहुंची।
शोभा यात्रा शुरू होने से पूर्व बन्धुचक स्थित शिव मंदिर पर पूजित अक्षत कलश की स्वस्तिवाचन के साथ विधिवत पूजा हुई। तत्पश्चात सभी पूजित नौ अक्षत कलशों को दुबहड़ खंड के नौ मंडलों के समन्वयक व कार्यवाहों को खंड संघचलक रणजीत सिंह, विभाग प्रचारक तुलसीराम व जिला कार्यवाह हरनाम द्वारा प्रदान किया गया। तत्पश्चात सभी स्मारक स्थल पहुंचे, जहां से प्रथम बलिदानी अमर शहीद मंगल पांडेय जी की मूर्ति पर पुष्पार्चन कर मोटर साइकिल पर सभी जुलूस के रूप में निकले।

इस अवसर पर विभाग प्रचारक तुलसीराम जी सभी रामभक्त कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते प्रभु श्रीराम के इस पुनीत कार्य में लग जाने की बात कही। इस अभियान के सह जिला समन्वयक सौरभ पांडेय ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत संघ व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता कार्यकर्ता एक से लेकर 15 जनवरी तक अयोध्या आने के निमंत्रण स्वरूप पूजित अक्षत, निमंत्रण पत्र व श्रीराम मंदिर का चित्र प्रत्येक रामभक्त परिवार तक पहुंचाएंगे।
इस कलश यात्रा का संचालन खंड अभियान समिति के समन्वयक सुशील पांडेय द्वारा तथा आभार विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री मंगलदेव चौबे द्वारा कराया गया।

इस अवसर पर खंड संघचालक रणजीत सिंह, विभाग प्रचारक तुलसीराम, जिला कार्यवाह हरनाम सिंह, जिला सेवा प्रमुख डॉ. संतोष तिवारी, सह जिला सेवा प्रमुख अनूप, सह खंड कार्यवाह रामजी, पप्पू गिरी, आलोक सिंह , दुबहड़ खंड के पालक मारुति नंदन, राजकुमार मिश्र, अर्जुन, मनोज, शशिकांत चतुर्वेदी, आदित्य, मनीष आदि रामभक्त कार्यकर्ता व स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!