रामलला के दर्शन व प्राण -प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए बलिया से रवाना होंगी रोडवेज की छह बसें





बलिया। अयोध्या में रामलला के दर्शन व प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था के तहत श्रीराम धुन के बीच रोडवेज की छह बसें रवाना होंगी। इसकी तैयारी अभी से स्थानीय रोडवेज डिपो पर चल रही है।
बलिया से भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में दर्शन व प्राण प्रतिष्ठा के महा आयोजन को लेकर जहां पूरा देश उत्साह से राममय हो गया है, वहीं भक्ति के रामधुन माहौल को देखते हुए बलिया से राज्य परिवहन निगम की ओर से रोडवेज बस यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

उक्त जानकारी देते हुए बलिया डिपो के एआरएम अजय कुमार नें बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रामधुन के साथ छह बसों के यात्रा की इस बार व्यवस्था की गई है। आवश्यकता पड़ने पर और बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। एआरएम श्रीकुमार ने बताया कि इन विषेश बसों में तमाम सुरक्षा उपकरणों के साथ रामधुन की विशेष व्यवस्था की गई है। ताकि राम भजन की सुविधाओं के साथ- साथ भारी संख्या में भक्तगण राम की अयोध्या पहुंचने तक भक्ति में डूब जाएं।







Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!