छात्र/छात्राएँ निःशुल्क आवास व सुविधाएओं के लिए विभाग से आवेदन प्राप्त करें

बलिया। जिला समाज कल्याण अधिकारी मो. मुमताज ने बताया है कि राजकीय अनु. जाति बालक छात्रावास हरपुर एवं राजकीय अनु. जाति बालिका छात्रावास जिले में संचालित है। जिसमें छात्रों/छात्राओं के लिए निःशुल्क आवास एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। छात्रावास में प्रवेश के लिए वही छात्र/छात्राएँ लिए जाएंगे जो कि समाज कल्याण विभाग अथवा कल्याण सेक्टर के अन्य विभाग द्वारा प्रदत्त की जा रही छात्रवृत्ति प्राप्त करने की पात्रता रखते हो, छात्रावास में प्रवेश के लिए कुल उपलब्ध क्षमता का 70 प्रतिशत स्थान अनुसूचित जाति/जनजाति लाभार्थियों के लिए आरक्षित होंगे तथा अवशेष 30 प्रतिशत अन्य पिछड़े वर्ग एवं सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए आरक्षित होंगे। विकलांग छात्रों को प्रवेश हेतु वरीयता प्रदान की जाएगी। छात्रावास में प्रवेश छात्र की योग्यता/उच्च शिक्षा की प्राथमिकता/ मूल निवास स्थान की दूरी आदि के आधार पर होगा। सामान योग्यता की छात्र/छात्राओं के प्रवेश हेतु प्राथमिकता का आधार आर्थिक होंगा, जो छात्र/छात्रा इस छात्रावास में प्रवेश लेना चाहते है वे छात्रावास अधीक्षक/प्रभारी अधीक्षक राजकीय अनु0जाति बालक/बालिका छात्रावास किसी दिवस में सम्पर्क कर निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!