सपा से गठबंधन करने वाले दलों के पदाधिकारियों ने की बैठक…

विस चुनाव पर हुई चर्चा, चुनावी रणनीति तैयार..
बलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर रविवार को सपा के प्रदेश स्तर पर गठबंधन में सम्मलित सभी दलों के निवासी प्रांतीय पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष, महासचिव सहित प्रमुख नेताओं की संयुक्त बैठक सपा कार्यालय पर संपन्न हुई।
जिसमें 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही चुनावी रणनीति को भी अमली जामा पहनाया गया। बैठक में गठबंधन में शामिल सभी दलों के लोगों ने चुनाव में एकजुटता से लगने और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की शपथ भी ली। ऐसे में यह तय हुआ कि आगे से जो भी कार्यक्रम होगा, उसमें गठबंधन में शामिल सभी दलों की सहभागिता होगी।
इसी क्रम में पांच जनवरी को जिले के धर्मापुर (चितबड़ागांव) में आयोजित भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के संयुक्त रैली में सभी से सहभागिता की अपील भी किया गया। बैठक में उपस्थित सभी पार्टी के नेताओं ने कहा कि हम लोगों का यह गठबंधन सिर्फ दलों का समझौता नही है, बल्कि विचारों और सिद्धांतों के दिलों का मिलन है।
इस मौके पर प्रसपा के प्रदेश महा सचिव नीरज सिंह गुड्डू, सुनील सिंह, प्रदेश प्रवक्ता भासपा, सुग्रीव राजभर, जिलाध्यक्ष भासपा राहुल चौबे (प्रसपा), वीर प्रताप चौहान (जनता उन्नत पार्टी) देव कुमार गुप्ता, जय हिंद समाज पार्टी, सुमेर गोड गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, ओमप्रकाश चौहान जनवादी पार्टी, रघुवंश सिंह पटेल, अपना दल कमेरवादी, रविंद्र निषाद जस्टीट पार्टी, ओमप्रकाश चौहान जनता उन्नत पार्टी, सर्वेश ठाकुर, रजनीश श्रीवास्तव, मु. रब्बानी, दीपक सिंह, दिनेश पासवान, डा. सुरेंद्र चौहान, गोपाल खरवार, मनोज शाह, सुरेश शाह, लाल बहादुर चौहान, नंदलाल यादव, विनोद यादव, कृपा शंकर प्रजापति, अरुण तिवारी, चंदन यादव, क्षितिज मोहन ठाकुर, मदन राय, कुबेर नाथ तिवारी, हीरालाल वर्मा, जमाल आलम, हरेन्द्र सिंह, विजय शंकर यादव, इरफान अहमद, दिनेश यादव, अजय यादव, रामेश्वर पासवा, रविन्द्र नाथ यादव आदि अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने किया और संचालन राजन कनौजिया। सभी के प्रति सुशील पाण्डेय”कान्हजी” ने आभार व्यक्त किया।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!