*लोकसभा चुनाव का परिणाम आने वाली पीढ़ियों का भविष्य तय करेगा-नीरज शेखर*





*बाराचवर मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न*
गाजीपुर। जहूराबाद विधानसभा अंतर्गत बाराचवर मंडल के कार्यकर्ताओं की एक बैठक क्षेत्र के लठ्ठूडीह स्थित निजी आईटीआई परिसर में हुई। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद व भाजपा बालिया लोकसभा के प्रत्याशी नीरज शेखर ने कहा कि यह चुनाव भारत के भविष्य को दिशा देने वाला चुनाव है। इस चुनाव का परिणाम आने वाले पीढ़ियों का भविष्य तय करने का काम करेगा।
उन्होंने कहा कि एक तरफ राष्ट्र निर्माण में दिन-रात लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और दूसरी तरफ राष्ट्र विरोधी ताकतें। आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूत हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की ताकत का लोहा पूरा विश्व मान रहा है। यही कारण है कि विश्व में जब दो देशों में आपस में टकराव होता है तो शांति व सद्भाव के लिए पूरे विश्व की निगाहें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आकर टिक जाती हैं।
देश के अंदर किसानों, महिलाओं, गरीबों व पिछड़ों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इसका सीधा लाभ पात्र व्यक्ति तक सीधे पहुंच रहा है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व की देन है। उन्होंने आह्वान किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर लोगों से संपर्क कर उन्हें ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम के दौरान संगठन के पदाधिकारी सहित अनेक लोगों ने संबोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से लोकसभा प्रभारी राजीव मुनी चौबे, विधानसभा प्रभारी उदय प्रताप सिंह, लोकसभा सह संयोजक जितेंद्र नाथ पांडेय, डॉक्टर सानंद सिंह, विधानसभा संयोजक संपूर्णानंद उपाध्याय, मंडल प्रभारी सतीश राय
कृष्णानंद राय, शशिभूषण सिंह, टुनटुन सिंह, देवा सिंह, हिमांशु राय, संजय राय, राजेंद्र राय, विनोद राय, बबलू राय, प्रदीप सिंह, सुनील जायसवाल, वीरेन्द्र बिंद, चंद्रशेखर बिंद, वेद यादव, मुरली सिंह, अनंत सिंह, श्रीप्रकाश राय, रामनरेश तिवारी मुनीब यादव, मंडल उपाध्यक्ष अमित पांडेय, दिनेश कुमार, उदय प्रताप सिंह, कलक्टर यादव, राजू सिंह, सभासंकर राय, सुरेश चतुर्वेदी, पवन कुमार आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री अभिषेक राय व अध्यक्षता पूर्व प्रधान दयाशंकर राय ने किया।





Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!