बलिया। एक युवक को रस्सी से हाथ बांधकर बेरहमी से पीटने और इलेक्ट्रिक शॉक देकर टॉर्चर करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। वह युवक जान की रक्षा की गुहार लगा रहा है, लेकिन उसे और प्रताड़ित किया जा रहा है। यह युवक बलिया के सहतवार थाने का रहने वाला है। इसके ऊपर लोग चोरी का आरोप लगा रहे हैं। युवक को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में परिजनों की तहरीर पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

सहतवार थाना क्षेत्र के सुरहियां राजभर बस्ती निवासी 28 वर्षीय पिंटू राजभर पर चोरी करने का आरोप लगाते हुए दबंगों ने उसकी खूब पिटाई की। इसके बाद इलेक्ट्रिक करेंट का झटका दिया गया है। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे को गांव के ही एक परिवार ने चोरी का झूठा आरोप लगाकर पीटा। इसके बाद इलेक्ट्रिक शाक देकर टार्चर किया है। पुलिस ने वायरल वीडियो और परिजनों की तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तरी के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है।
…