शहीद विजेंद्र बहादुर की चौथी पुण्यतिथि पर किया गया नमन..

बांसडीह। कश्मीर में आंतकवादियों की गोली से शहीद बृजेंद्र बहादुर सिंह की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पैतृक गांव नारायनपुर स्थित शहीद बृजेंद्र सिंह स्टेडियम के परिसर में “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने शहीद विजेंद्र बहादुर सिंह की प्रतिमा पर फूल व माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।

सनद रहे कि शहीद विजेंद्र बहादुर सिंह आज ही के दिन चार वर्ष पहले 15 सितम्बर 2017 को उरी सेक्टर में आतंकवादी हमले में शहीद हुए थे। उनकी शहादत पर पन्द्रह सितंबर को प्रतिवर्ष क्षेत्र के लोगों द्वारा शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेरूआरबारी ब्लाक प्रमुख चन्द्र भूषण सिंह ने कहा की शहीदों की शहादत को कभी भूलाया नही जा सकता है। उनके कर्मठता के साथ देश की रक्षा करना अविस्मरणीय है।

आज के युवाओं को शहीद बृजेन्द्र से प्रेरणा लेकर देश सेवा मे अपना योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम मे विभिन्न विद्यालयों से आए एनसीसी के छात्रों ने मार्च पास्ट परेड कर सलामी दिया तथा किड्जी कैरियर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि युवा नेता उत्कर्ष सिंह, बीडीओ बेरूआरबारी संतोष कुमार यादव, सीमा सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर बृज किशोर सिंह , शहीद बृजेंद्र बहादुर सिंह के पिता अशोक सिंह अभिनव सिंह चंचल , रिंकू सिंह , शहीद की पत्नी सुष्मिता सिंह,फतीगन सिंह,अखिलेश सिंह,रवि सिंह,मुन्ना सिंह, प्रवीण सिंह, राकेश गुप्ता,अनिल सिंह,व्यास मुनि यादव,पंकज सिंह आदि थे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!