तीन बच्चों को अनियंत्रित बोलेरो ने मारी टक्कर, एक की मौत

गाज़ीपुर। मंगलवार को सायंकाल एक ही परिवार के तीन बच्चे घर के पास खेल रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने उन्हें धक्का मार दिया। हादसे में एक नौ वर्षीय बालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया। उधर मासूम की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है। हादसे के बाद बोलेरो को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
करंडा थाना क्षेत्र के रामपुर मांझा गांव के पास तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें आशा (09) की मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार की शाम लगभग चार बजे के आस-पास स्थानीय गांव निवासी संतोष यादव के तीनों बच्चे सड़क के किनारे बने घर के पास खेल रहे थे। इतने में चोचकपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो की जद में आ गए। जिसमें आशा यादव के सिर में गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई। उधर गंभीर रूप से जख्मी दोनों बच्चों को लेकर परिजन वाराणसी के लिए रवाना हो गए। घटना के बाद बोलेरो मौके पर ही पकड़ ली गई है। पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!