क्या ! यूपी के सभी थानों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे


.

.

.

.
.
.
कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव को मिली मंजूरी
लखनऊ।
अब थानों की हर गतिविधियों पर उच्चाधिकारी नजर रख सकेंगे। यहां तक की पुलिस के गुडवर्क एवं उनके उत्पीड़न तक की कहानी को छुपाना कठिन होगा। क्योंकि अब योगी सरकार प्रदेश के सभी थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने जा रही है।
उत्तर प्रदेश के सभी थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के प्रस्ताव को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई है। प्रत्येक थानों में 12 से 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पूरे प्रदेश में सीसीटीवी कैमरे की खरीदारी के लिए 300 करोड़ रुपये के बजट की व्यवस्था की गई है।
बता दें कि पिछले कई सालों से थानों का घेराव, प्रदर्शन, बवाल, तोड़फोड़ एवं अन्य वारदातों की सच्चाई उच्चाधिकारियों तक नहीं पहुंचती थी। इसे थाने स्तर पर दबा दिया जाता अथवा अनसुना कर दिया जाता था। कभी-कभी अचानक हुई किसी घटना का प्रमाण भी जुटा पाना कठिन था।अब थानों के हर गतिविधियों पर नजर रखने के लिए चारों तरफ तीसरी आंख की पैनी नजर रहेगी। सब कुछ ठीक रहा तो थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य बहुत जल्द आरंभ होगा।
.
.
.

.

.

.

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!