क्या ! जेल पहुंचे डीएम व एसपी, परेशान रहे जेलर…

डीएम व एसपी ने आठ बैरक, जेल अस्पताल व महिला कैदियों का हाल जाना
गाजीपुर।
जिला कारागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी एनपी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह ने औचक निरीक्षण किया। डीएम व एसपी के पहुंचते ही जेल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान जेल में कुल आठ बैरकों का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा जेल अस्पताल एवं महिला बैरक की भी छानबीन की गई। अधिकारियों ने कैदियों से उनकी समस्याएं पूछी और निस्तारण के लिए जेलर को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारियों से बात करते समय जेलर परेशान नजर आए।

कुछ दिन पहले बलिया जिला जेल में हुई तोडफ़ोड़ एवं कैदियों के बवाल के बाद गाजीपुर जिला जेल में भी आला अफसरों ने औचक निरीक्षण किया। वर्तमान में जिला कारागार अपने मानक से कई गुना ज्यादा कैदियों को रखे हुए हैं। शुक्रवार को ९७२ कैदी जिला कारागार में मौजूद रहे। आला अफसरों के जाने के बाद जेलर ने सारे कैदियोंं की अलग से जांच की। जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्तान जेल में पहुंचते ही एक-एक कर कुल आठ बैरकों की पड़ताल की। संयोग अच्छा रहा कि अधिकारियों के हाथ मोबाइल, चार्जर या अन्य सामान नहीं लगा। जेल के बैरकों के बाद अधिकारी द्वय सीधे जेल अस्पताल पहुंचे, वहां अस्पताल में भर्ती कैदियों के बारे में जानकारी ली। दवा और इलाज को लेकर जेल में तैनात चिकित्सक से पूछताछ की गई। इसके बाद महिला बैरक पहुंचे, वहां महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाओं, भोजन, नाश्ता व उपचार तक की व्यवस्थाओं के बारे में जाना। करीब एक घंटे तक जेल में रहने के बाद बाहर निकले, तब जाकर जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!