क्या ! आंख बनवाने के नाम पर फर्जीवाड़ा

फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी लेने के बाद लिख दी भाई व रिश्तेदार को जमीन
बलिया। द्वाबा क्षेत्र में एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया हैं। यह फर्जीवाड़ा बैरिया थाना क्षेत्र के चांदपुर गाँव का है। गांव के एक व्यक्ति ने एक महिला से आँख बनवाने के नाम पर फर्जीवाड़ा और बड़ी जालसाज़ी की है। आरोपी ने मुकदमा पैरवी करने के लिए उससे फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी करा लिया। पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी को पत्रक देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित का आरोप है की उसके गांव के ही एक व्यक्ति ने उसे आँख बनवाने के बहाने एवं मुकदमा पैरवी के नाम पर जिला मुख्यालय लेकर आया। फिर उसके सारी सम्पति का फर्जी तरिके से पावर ऑफ अटॉर्नी करा लिया। इसके बाद अपने भाई को एवं अपने मित्र को दूसरे दिन रजिस्ट्री कर दिया और उसने तरमीन करा लिया। सच्चाई जानने के बाद तहसीलदार ने कोर्ट में तरमीन को खारिज कर दिया। उसमें स्पष्ट आदेश तहसीलदार ने दिया है कि फ्रॉड किया गया है। इस प्रकरण में चाहें तो प्रार्थनी एफआईआर दर्ज करा सकती हैं। हालांकि पॉवर आफ अटॉर्नी को फिलहाल निरस्त कर दिया गया है। लेकिन फर्जी तरीके पावर ऑफ अटार्नी लेने वाले व्यक्ति के ऊपर अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी को पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई है। उधर बैरिया पुलिस ने भू- माफिया को बचाने के लिए फर्जी रिपोर्ट लगाकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर भेजा है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!