कपलिंग लूज होने से मालगाड़ी दो हिस्सों में बंटी

रेलवे अधिकारियों में घंटों मची रही खलबली
बलिया। मऊ- इंदारा व रसड़ा रेलवे स्टेशनों से होते हुए बलिया आने वाली मालवाहक ट्रेन छितौनी रेलवे फाटक के समीप दो हिस्सों में बंट गई। ट्रेन का कपलिंग लूज होने से यह घटना घटित हुई। घटना की जानकारी तत्काल पीछे से गार्ड ने चालक को दी। इसके बाद आनन -फानन में चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया और ट्रेन को पीछे ले गया। फिर मालगाड़ी को जोड़कर वहां से गंतव्य के लिए रवाना हुआ।
बता दें कि मऊ-बलिया रेलखंड अंतर्गत छितौनी रेलवे फाटक के पास सोमवार की रात मऊ रेलवे स्टेशन तथा इंदारा जंक्शन से होकर बलिया आ रही मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। इसकी सूचना मिलते ही चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा मालगाड़ी को रोका और ट्रेन को पीछे ले जाकर छूटे डिब्बों को जोड़ मालगाड़ी को आगे बढ़ाया गंतव्य। जानकारों की मानें तो इंदारा जंक्शन से देर शाम मालगाड़ी रसड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली थी। लेकिन स्टेशन से एक किमी पहले गढ़िया रेलवे क्रासिंग के बाद एकाएक मालगाड़ी के बीच की एक बोगी का कपलिंग लूज होने के चलते टूट गया। ऐसे में मालगाड़ी का आधा हिस्सा पीछे के गार्ड समेत पांच डब्बे अलग हो गए, लेकिन संयोग अच्छा था कि कोई घटना नहीं हुई और पीछे छूट डिब्बे सुरक्षित रेल लाइन पर रुक गए। इस घटना की सूचना चालक को तब हुई, जब मालगाड़ी रसड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई। रेल कर्मचारियों की मदद से मालगाड़ी को वापस ले जाया गया। पीछे छूटे बोगियों को जोड़कर मालगाड़ी रसड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद खड़ी हो गयी। इसके चलते छितौनी क्रासिंग भी काफी देर तक बंद रही। इस वजह से रसड़ा-नगरा मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। उधर इस घटना की जानकारी रेलवे कंट्रोल एवं उच्चाधिकारी को दी गई। जिससे घंटों खलबली मची रही।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!