एसटीएफ के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामिया…

एएसएन/राजेश राय की रिपोर्ट…

मुहम्मदाबाद। एसटीएएफ ने सोमवार को करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के लट्ठूडीह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पुल के पास से 50, 000 के इनामिया शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से असलहा बरामद कर, उससे पूछताछ की जा रही है।
एसटीएफ ने अभियान चलाकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में संगठित अपराधिक गैंगों पर नकेल कसते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। जिन जनपदों से अपराधियों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही है। वहां एसटीएफ की विभिन्न टीमें कार्रवाई में जुटी हैं। हाल में सूचना इकट्ठा कर टीमों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में सोमवार को निरीक्षक पुनीत परिहार एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी द्वारा टीम के साथ जिले में सूचना संकलन का काम किया जा रहा था। इसी बीच सूचना प्राप्त हुई कि 50 हजार का इनमानिया बदमाश करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के जोगा मुसाहिब निवासी अनूप राय उर्फ बंटी लट्ठूडीह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पुल के नीचे मौजूद है। उक्त सूचना पर एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी की टीम मौके पर पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त अनूप राय उर्फ बंटी ने बताया कि उसके गांव का ही रहने वाले शातिर अपराधी अमित राय है, जो उसके बचपन का मित्र है। अमित राय के साथ रहते-रहते वह भी अपराध करने लगा। वर्ष 2011 में अमित राय के साथ मिलकर उसने संतोष राम निवासी अताउल्लाहपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर का अपहरण किया था, जिसमें थाना नोनहरा संबंधित धाराओं में मामला दर्ज था। इसमें अमित राय एवं वह गिरफ्तार होकर जेल चले गए थे। जमानत पर छूटकर आने के बाद भी अपराध करता रहा। एसटीएफ उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त को थाना करीमुद्दीनपुर पर दाखिल करने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई। इस सम्बंध मे थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर धिरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया की इनामिया की तलाश काफी दिनो से हो रही थी जो आज गिरफ्तार कर लिया गया है ।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!