गुरुद्वारा रोड स्थित हनुमान मंदिर से भव्य कलश व शोभायात्रा निकाली

10 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ
बलिया। शहर के एलआईसी मालगोदाम रोड अंतर्गत विनीत लॉज के पास नवनिर्मित भवन में होने वाले 10 दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा को प्रारंभ करने से पूर्व सोमवार को नगर के गुरुद्वारा रोड स्थित हनुमान मंदिर से भव्य कलश व शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें नगर के श्रद्धालुजन व माताएं- बहनें सम्मिलित हुईं। कलशयात्रा से पूर्व गुरुद्वारा के पास स्थित हनुमान मन्दिर में विधिवत पूजा -अर्चना सम्पन्न हुई। यात्रा हनुमान मन्दिर से प्रारंभ होकर चौक, आर्य समाज रोड, मालगोदाम होते हुए कथा स्थल तक पहुँची, जहां मंगल कलशों की वैदिक मंत्रोचार के साथ स्थापना की गई। इस अवसर पर आज के यजमान अनिल सिंह व उनकी धर्मपत्नी माला सिंह पूजन में सम्मिलित हुई।

यात्रा के दौरान मुख्य यजमान के साथ डॉ संतोष तिवारी, मंगलदेव चौबे, सागर सिंह राहुल, राधा रमण अग्रवाल, निशु श्रीवास्तव, चन्द्रशेखर सिंह, दीपक अग्रवाल आदि स्नेहीजनों ने अपने सिर पर श्रीमद्भागवत भगवान (पोथी) को लेकर चलने का काम किया।कलशयात्रा का नगरवासियों द्वारा जगह- जगह पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया।

श्रीधाम अयोध्या के अंतर्राष्ट्रीय कथा व्यास परम पूज्य भार्गव मुनीश जी ने श्रीमद्भागवत कथा की महिमा का बखान किया। उन्होंने कहा कि भागवत कथा सुनने मात्र से व्यक्ति का कल्याण होता है। उन्होंने आगे बताया कि पुराणों में भी श्रीमद्भागवत कथा के महत्व के बारे जानकारी दी गई है। भागवत कथा में सभी युगों का समावेश है। कथाओं के माध्यम से धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है। इसके सुनने से मनुष्य का कल्याण हो जाता है।

इस अवसर पर परमेश्वरनश्री जी, विशाल जी, दीपक अग्रवाल, डॉ. संतोष तिवारी, मंगलदेव चौबे, सागर सिंह राहुल, अम्बादत्त पाण्डेय, राधारमण अग्रवाल, सन्तोष अग्रवाल, सत्यव्रत सिंह, राजेश अग्रवाल, निशु, विक्की, अनुज सरावगी, आनन्द कुमार गुप्ता, मारुति नन्दन आदि के साथ सैकड़ों श्रद्धालुजन व माताएं बहनें उपस्थित थीं।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!