आधार : छह जिलों के 129 डाकघरों में विशेष अभियान आज से..


.

.

.

.

.
.
.
.
बलिया, वाराणसी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर में चलेगा अभियान..
बलिया।
आधार कार्ड की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब नया आधार कार्ड बनाने या फिर पुराने आधार कार्ड को संशोधित कराने के लिए बृहस्पतिवार से डाकघरों में विशेष अभियान शुरू किया गया है।
वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव के निर्देश पर छह जिलों में 13 जनवरी से डाकघरों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें नए आधार कार्ड बनाने के साथ ही आधार नामांकन और उसके संशोधन का कार्य आसानी होगा। यह अभियान वाराणसी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर और बलिया 129 डाकघरों में यह चलाया जाएगा।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पोस्ट ऑफिस में आधार सेवाओं का लाभ कोई भी ले सकता है। वाराणसी परिक्षेत्र में अबतक आठ लाख 60 हज़ार से ज्यादा लोगों का आधार नामांकन व संशोधन किया जा चुका है। अकेले कोरोना महामारी के दौरान लगभग पांच लाख लोगों का आधार नामांकन व संशोधन किया गया हैI
पोस्ट मास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाकघरों में नया आधार नि:शुल्क बनाया जाता है। डेमोग्राफिक संशोधन (नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता, मोबाइल व ईमेल) हेतु ₹50/- और बायोमेट्रिक संशोधन (फिंगरप्रिंट, आईरिस व फोटो) हेतु ₹100/- शुल्क जमा करवाना होगा। यह अभियान बलिया जनपद के 16 डाकघरों में चलाया जाएगा। अधीक्षक डाकघर बलिया मंडल, बलिया संजय त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में बलिया प्रधान डाकघर, रसड़ा प्रधान डाकघर, बलिया सिटी, बांसडीह रोड, भरसर, बिल्थरा रोड, हल्दी, दल्लन छपरा, किडीहीरापुर, कोरंताडीह, मनियर, रानीगंज बाज़ार, रतसर, सहतवार, शहीद पार्क, बैरिया इत्यादि डाकघर में आधार की सेवाएं ली जा सकती हैं।
.
.
.
.

.

.

.

.

.

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!