गाजीपुर में क्या बोले एडीजी…?

पुलिस गरीब, असहाय और महिलाओं की करें मदद
गाजीपुर। अपर पुलिस महानिदेशक जोन वाराणसी ब्रजभूषण शर्मा ने शनिवार को गाजीपुर में अपराध समीक्षा गोष्ठी की। जिसमें थानेवार तथा सर्किलवार अपराध की समीक्षा हुई। समीक्षा में अच्छा कार्य करने वाले वृत्ताधिकारियों और थानेदारों की जहां पीठ थपथपाई गई, वहीं निराशाजनक कार्य करने वालों को फटकारा भी गया। गोष्ठी में पुलिस कप्तान ओमप्रकाश सिंह सहित एएसपी नगर और एएसपी ग्रामीण भी उपस्थित रहें। अपराध गोष्ठी के पूर्व एडीजीपी को पुलिस लाइन में सलामी दी गई।


समीक्षा बैठक के दौरान संगीन अपराध को रोकने तथा लंबित मामलों का त्वरित गति से खुलासा करने का निर्देश देते हुए एडीजीपी ने कहा कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को कदापि बख्शा नहीं जाएगा। थाने एवं सीओ कार्यालय पहुंचने वाले प्रत्येक फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार हो। उन्होंने गरीब, असहाय, आसक्त और महिलाओं की समस्याओं के निराकरण में वरीयदा देने को कहा। समस्याओं से जुड़े प्रार्थना पत्रों के निराकरण में दिलचस्पी लेते हुए उसे प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं। आगामी त्योहारों के मद्देनजर सभी को सजग और सर्तक रहते हुए व्यवस्था को पूरी तरह चुस्त-दुरूस्त करने का निर्देश दिया है। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, जिससे की अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। गोष्ठी में जनपद के सभी वृत्ताधिकारी एवं थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
-गाजीपुर से विद्यासागर उपाध्याय की रिपोर्ट…

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!