96 प्रतिशत अंक के साथ हरि प्रिया बनी टाॅपर, बढ़ाया मान..

मनोज कुमार पांडेय की रिपोर्ट…
पटना।
शुक्रवार को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें वरिष्ठ माध्यमिक सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर के विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत सफलता अर्जित की। छात्रों ने अपनी कामयाबी से विद्यालय एवं जिले को गौरवान्वित किया।
परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए विद्यालय के परीक्षा प्रमुख आनंद मोहन एवं सहप्रमुख आशीष कुमार ने बताया कि सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा में वरिष्ठ माध्यमिक सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर का परिणाम शानदार रहा है। परीक्षा में हरि प्रिया ने 96 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, हर्षराज शर्मा 93.4 अंक लेकर द्वितीय और केशव वत्स 88.8 प्रतिषत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह कुमार वैभव 87.6, साहिल कुमार मिश्रा 87.4, स्वर्णिम गर्ग 86.4, कुमार आर्यन 86, नैना 85, अनुश्री 83.6, प्रतीक्षा सिन्हा 82.4, रितिक कुमार कौशिक 80 ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर योग्यता सूची में अपना स्थान बनाया है।
विदित हो कि इस विद्यालय के कुल 101 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें शत- प्रतिषत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
सफल छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता अपने आचार्यों, दीदी जी और प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक को दिया है। उन्होंने कहा कि सबके सहयोग और मार्गदर्शन से ही हमने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। आचार्यों एवं दीदी जी ने हर समय उनकी मदद की और उनकी समस्याओं का समाधान किया।
सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए विद्यार्थियों को सफलता अर्जित करने के लिए विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष अमरनाथ केशरी, सचिव सरोज कुमारी, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सभी सदस्य, प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक, उपप्रधानाचार्य उज्ज्वल किशोर सिन्हा, बालिका खण्ड की प्रधानाचार्या कीर्ति रश्मि एवं प्राथमिक खण्ड के प्रभारी अविनाश कुमार ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और आचार्यों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने समस्त विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हमारे छात्र ऐसे हीं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भविष्य में भी प्रयासरत रहें।
[5:40 PM, 7/31/2021] AKHILA NAND TIWARI:

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!