कोरोना के बाद गाजीपुर में इस बीमारी ने दी दस्तक, हर कोई सहमे…

गाजीपुर । कोरोना वायरस की दूसरी लहर समाप्त होते ही अब गांवों में वायरल फीवर ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। हालात यह है कि कोई घर ऐसा नहीं है, जहां पर बुखार, टाइफाइड, मलेरिया के मरीज न हों।

स्वास्थ्य विभाग इन सबसे बेखबर कोई समुचित व्यवस्था नहीं कर पा रहा है और न ही लोगों को संचारी रोगों के बाबत बचाव की जानकारी ही दी जा रही है, जबकि चिकित्सकों की मानें तो कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर अभी आनी बाकी है। गांव के हालात ये हैं कि जगह – जगह गंदगी का ढेर लगा है। नालियां गंदगी से बंद हैं। बरसात का मौसम होने के चलते जलजमाव की समस्या अलग से संक्रमण को बढ़ावा दे रही है। सेवराई तहसील क्षेत्र के सतरामगंज बाजार, भदौरा, देवल, अमौरा, गहमर, बारा आदि गांवों में बजबजाती नालियां, सड़क पर जलजमाव की समस्या के चलते संक्रमण तेजी से फैल रहा है। सीएचसी भदौरा व चारों पीएचसी पर वायरल फीवर से आने वाली मरीजों की संख्या 500 से अधिक जा पहुंची है। गांव में इससे भी अधिक लोग प्रतिदिन प्राइवेट व निजी नर्सिंग होम में वायरल फीवर का इलाज करा रहे हैं। 

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!