डेढ़ वर्ष बाद एक बार फिर इस दिन से पटरी पर दौड़ेगी शाहगंज-बलिया पैसेंजर…

मऊ। वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान लगे लाक डाउन के डेढ़ वर्ष बाद बलिया शाहगंज सवारी गाड़ी का संचालन शुरू होने की खबर से यात्रियों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी। बलिया शाहगंज सवारी गाड़ी का संचालन 5 सितंबर से शुरू हो जाएगा। बलिया से प्रातः 5:25 पर चलकर मऊ 7:15 पहुंचेगी। इसके साथ ही वह आजमगढ़ होते हुए 10:25 बजे शाहगंज जंक्शन पहुंच जाएगी। इसी तरह व शाहगंज से दोपहर 3:20 पर चलकर 6:00 बजे मऊ आएगी व रात्रि 8:15 पर बलिया पहुंचेगी। सवारी गाड़ी के संचालन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन सचिव और वरिष्ठ जेडआरयूसीसी सदस्य संतोष जायसवाल ने कहाकि रेल यात्री हित के लिए समर्पित संगठन द्वारा आम जनता की भलाई के लिए निरंतर कार्य किए जाते हैं। जिस पर महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए ट्रेन की उपलब्धता से यात्रियों को काफी सहूलियत प्राप्त हो सकेगी।
गौरतलब हो कि वैश्विक महामारी कोविड कोरोना के चलते सामान्य ट्रेनों के बंद पड़े संचालन के बाद एक तरफ जहां कुछ ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ। वहीं वाराणसी सिटी भटनी व शाहगंज बलियां सहित तमाम सवारी गाड़ियों का संचालन अभी भी बंद पड़ा हुआ था। जिससे यात्रियों को हो रही समस्या के मद्देनजर जेडआरयूसीसी एवं ऑल इंडिया रेल यूजर्स फेडरेशन चेयरमैन श्रीराम जायसवाल के नेतृत्व में वरिष्ठ क्षेत्रीय रेलयात्री परामर्शदात्री समिति सदस्य सन्तोष जायसवाल व चन्दू सरोज ने महाप्रबंधक से मिलकर शाहगंज बलियां सवारी गाड़ी संचालन के लिए पत्रक सौंपा था। इस सम्बन्ध में विनय कुमार त्रिपाठी ने कहाकि जनसुविधाओं को देखते हुए सवारी गाड़ी संचालन पर गम्भीरतापूर्वक विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहाकि इन दोनों ट्रेनों का संचालन शीघ्र ही किया जाएगा।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!