मंत्री का फोन जाते ही हरक्कत में आई बलिया पुलिस, महज चार घंटे में….

बलिया। दुबहर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगवां गांव से बीते रविवार को तीन बालक रहस्यमयी ढंग से गायब हो गए थे। परिजन पहले तो बहुत खोजबीन किए, जब पता नहीं चला तब पुलिस के पास पहुंचकर तहरीर दी। उसके बाद मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल के यहां गुहार लगाई। मंत्री की रिंग बजते ही एसपी भी तुरंत दुबहर थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ टीमें गठित की। फलस्वरूप तहरीर देने के सिर्फ चार घंटे के भीतर तीनों बालकों को बलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से बरामद कर लिया गया। तीनों बच्चे स्वास्थ्य है। मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने बताया पुलिस टीम बधाई के पात्र है। मैं उन्हें बधाई देता हूं कि शीघ्र तीनों मासूम बच्चों को बरामद कर उन्हें सकुशल सौंपा है। पुलिस की इस तत्परता की मैं प्रशंसा करता हूं और पूरी टीम को ५१०० की धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषणा करता हूं। लखनऊ से बलिया आने के बाद पुलिस टीम को सम्मानित किया जाएगा।  
नगरवां निवासी मनोज कुमार शाह पुत्र राज कुमार शाह द्वारा लिखित पत्र देकर सूचना दी गयी थी कि उनके पुत्र राज कुमार शाह (13) व पड़ोसी जवाहिर पुत्र सागर उम्र (11) तथा पड़ोसी फारूख पुत्र सिराजुद्दीन तीनों लड़के बिना बताए घर से कहीं चले गये हैं मोबाइल भी बन्द पता रहा है, काफी खोज बीन किया नहीं मिल रहे हैं। इस सूचना पर थाना दुबहड़ पर तत्काल 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । उक्त घटना की गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक राज करन नैयर  द्वारा दुबहड़ थानाध्यक्ष को टीमें गठित कर उक्त बच्चों की शीघ्र व सकुशल बरामदगी के लिए निर्देशित किया गया था और अब नतीजा सामने है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!