पीएमओ के शिकायत के बाद डीएम के निर्देश पर पीएचसी पर चिकित्सा प्रभारी कागज में नियुक्त





गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के नाम बना अस्पताल में चार माह से रिक्त चल रहे चिकित्सक के पद पर तैनाती के लिए 12 दिन पूर्व आए आदेश के बाद भी अब तक चिकित्सक की तैनाती नहीं हो पाई। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि डीएम के निर्देश के बावजूद अस्पताल पर चिकित्सक की तैनाती नहीं हो पाई है। पूर्व में नियुक्त चिकित्सक डॉक्टर राकेश रोशन का शासन के द्वारा स्थानांतरण मऊ जनपद में हो जाने के बाद चार माह से चिकित्सा का पद रिक्त पड़ा था। इसको लेकर धामूपुर के गांव के समाजसेवी अनिकेत चौहान ने 24 अगस्त को पीएमओ को पत्र लिखकर परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक के तैनाती की मांग की। जिसका संज्ञान लेते हुए पीएमओ ने शीघ्र चिकित्सक की तैनाती का निर्देश दिया। इसके बाद जनपद के स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया गया। हथियाराम मठ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. अनूप राजभर की पीएचसी धामूपुर में सप्ताह में तीन दिन की तैनाती का आदेश जारी किया गया था, लेकिन 12 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक अस्पताल पर चिकित्सक की नियुक्ति नहीं होने से परेशान हैं। ग्रामीणों ने कहा कि इस समय डेंगू, मलेरिया ,टाइफाइड बीमारी का प्रकोप काफी तेजी से चल रहा है। लेकिन क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक न होने से ग्रामीण इलाज के लिए परेशान हैं। वहीं मजबूरी में प्राइवेट चिकित्सा के पास भी जाने को मजबूर हैं। जनपद मुख्यालय और ब्लॉक मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है। समाजसेवी अनिकेत चौहान ने बताया कि तैनाती के लिए कई बार पत्र लिखा गया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग अनसुना कर दे रहे हैं।





Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!