जेल अधीक्षक के बाद जेलर भी हुए निलंबित, बलिया जेल में अभी…

बलिया। जिला कारागार में बवाल को लेकर शासन की कार्रवाई अभी भी जारी है। जेल अधीक्षक यूपी मिश्रा के बाद अब जेलर अंजनी गुप्ता को भी निलंबित कर दिया गया है। जबकि वे एक अगस्त से छुट्टी पर चल रहे हैं। उन्हें कारागार प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ से संबद्ध किया गया है। अभी कुछ और अधिकारियों व कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है। शासन ने पहले ही डिप्टी जेनर समेत कई अधीनस्थ कर्मचारियों के निलंबन की संस्तुति की है।
जेल में पिछले दिनों मोबाइल फोन व अन्य आपत्तिजनक वस्तुओं की बरामदगी व बवाल को लेकर डीआईजी कारागार गोरखपुर-वाराणसी क्षेत्र एके सिंह ने जांच की थी। उन्होंने रिपोर्ट शासन को सौंपी थी। इसके बाद से कार्रवाई का अंदेशा जताया जा रहा था। मंगलवार को अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने जेल अधीक्षक यूपी मिश्रा के निलंबन व अन्य की संस्तुति का आदेश जारी किया था। गुरुवार को जेलर अंजनी गुप्ता का आदेश भी आ गया।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!