गाजीपुर। जिला मुख्यालय से लगभग 35 किमी दूर भांवरकोल थाना क्षेत्र के माचा गांव में 24 घंटे के अंदर दूसरी हत्या का मामला सामने आया है। शुक्रवार की सुबह एक अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या कर शव को ठिकाने लगाया गया था। उसे जब ग्रामीणों ने देखा तो यह खबर जंगल में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई।

यहां अभी 12 घंटे पहले ही एक छात्र की हत्या के मामले में पुलिस कप्तान डा. ओमप्रकाश सिंह का दौरा हुआ था, पुन: इसी थाना क्षेत्र में हत्या की खबर मिलने के बाद पुलिस महकमा हरक्कत में आ गया। एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। पुलिस कप्तान ने बताया कि अधेड़ व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या की गई है। इसकी छानबीन और खुलासे के लिए थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है। साथ ही क्राइम ब्रांच एवं क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में भी दो टीमों को लगाया गया है। बहुत जल्द हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पीडि़त परिवार की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की कार्रवाई की जा रही है। शव की शिनाख्त माचा गांव के ही कुंवर राम पुत्र स्व. श्रीपति राम उम्र ५८ वर्ष के रूप में हुई। मृतक का शव गांव से लगभग २५० मीटर पश्चिमी सिवान में मिला है। मृतक के कान, गले, व सिर पर चाकू का निशान है।