फ्री स्मार्टफोन का वितरण न होने से नाराज छात्रों ने प्राचार्य का किया घेराव





बलिया। नगर के सतीश चन्द्र कालेज में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत छात्र-छात्राओं होने वाला फ्री स्मार्टफोन का वितरण न होने से नाराज छात्रों ने मंगलवार की दोपहर छात्र नेता वैभव प्रताप गिरि के नेतृत्व में प्राचार्य का घेराव किया। इस बीच छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी किया। प्राचार्य के आश्वासन के बाद घेराव समाप्त हुआ।
बताते चलें कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत सरकार द्वारा छात्रों को फ्री स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं। उधर सतीश चंद्र कालेज में सत्र 2022-23 में पास आउट छात्रों को अब तक स्मार्टफोन न मिलने से उनका आक्रोश बढ़ता जा रहा है। नाराज छात्रों ने छात्र नेता वैभव प्रताप गिरि के नेतृत्व में प्राचार्य कक्ष के बाहर नारेबाजी करते हुए घेराव किया। ​इसके बाद प्राचार्य बीएन पांडेय ने नाराज छात्रों को आश्वासन दिया कि अगले दो दिन में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। जिसके बाद मोबाइल का वितरण किया जाएगा। तब जाकर छात्रों ने घेराव समाप्त किया। उधर छात्र नेताओं ने कहा कि दो-तीन दिन में मोाबाइल वितरण नहीं होता हैं तो छात्र आन्दोलन करेंगे। इस मौके पर अभिषेक मिश्र, अमन दुबे, आदर्श, विकास, शिवांस तिवारी, विशाल, मेराज, मनु, जयकिशन, गोलू के अलावे तमाम छात्र मौजूद रहे।






Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!