जब तक तन में प्राण है अपनी संस्कृति की रक्षा करेंगे का लेंगे प्रण

आरएसएस का रक्षाबंधन पर टाउन हॉल बापू भवन में कल कार्यक्रम आयोजित
बलिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रक्षाबंधन व्यक्तिगत जीवन को तो प्रभावित करता ही है, साथ ही इसका मूल उदेश्य राष्ट्र रक्षा, सामाजिक सुरक्षा, सामाजिक समरसता व सांस्कृतिक सुरक्षा के भाव को भी दर्शाना है।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख मारुति नन्दन द्वारा बताया गया कि पूरे देश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अधिकृत रूप से वर्ष में जिन छह उत्सवों को मनाता है, रक्षा बंधन उनमें से एक है।

इस दिन हम भगवा ध्वज को रक्षा सूत्र बांधते हैं और प्रण करते हैं कि जब तक तन में प्राण है अपनी संस्कृति और इतिहास के प्रतीक भगवा ध्वज के मूल्यों की रक्षा करेंगे। इसी क्रम में बताया गया कि इस वर्ष बलिया नगर का रक्षाबंधन का उत्सव श्रावण शुक्ल द्वादशी तिथि दिनाँक नौ अगस्त दिन मंगलवार को शहर के टाउन हॉल, बापू भवन के सभागार में शाम 4.30 बजे आयोजित किया गया है। इस उत्सव के मुख्य वक्ता के रूप में पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र कुटुंब प्रबोधन प्रमुख आदरणीय अशोक उपाध्याय जी का पाथेय प्राप्त होगा।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!