बलियाः एसपी को फोन करने पर “महिला अधिवक्ता” को इंस्पेक्टर ने दी धमकी, आडियो वायरल

बलिया । उभांव थाना के सोनाडीह गांव में मनबढ़ की शिकार हुई राजमुनी देवी को न्याय के लिए गांव की अधिवक्ता महिला स्नेहा सिंह ने एसपी साहब को फोन किया और उभांव पुलिस के असहयोगपूर्ण रवैये की जानकारी दी तो कोतवाल साहब नाराज हो गए। उभांव इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्र ने गांव निवासी स्नेहा सिंह को फोनकर जमकर हड़काया। इंस्पेक्टर ने हडकाते हुए महिला अधिवक्ता पर की कार्रवाई की धमकी दे डाली। जिसका आडियो बाद में वायरल हुआ। मामले में पीड़िता ने बलिया एसपी से लिखित शिकायत कर दबंग इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। वायरल आडियो में इंस्पेक्टर ने स्पष्ट कहा कि ज्यादा नेतागिरी न करो, रात में पुलिस को बहुत डिस्टर्ब किया है। बहुत नेतागिरी कर रही हो। सोनाडीह से नौटंकी कर रही है। फर्जी खबर फैलायेंगी तो कार्रवाई होगी। मुकदमा दर्ज होगा। दिमाग खराब हो गया है। गांव में बवाल करवायेंगी। कानून की पढ़ाकिया है, आईपीसी सीआरसीपी पढिए। दिमाग खराब हो गया है। पुलिस को क्यों डिस्टर्ब कर रही है।इतना सुनकर महिला ने भी पलटवार किया और पुलिस पर पैसा लेकर कार्रवाई न करने संबंधित हो रहे चर्चे की बात कह डाली। तो इंस्पेक्टर साहब और आक्रोशित हो गए और महिला को फोन पर ही कह दिया कि तुम्हारे बाप ने पैसा दिया है। इंस्पेक्टर साहब का ऐसा भाषा और रवैया सुन सभी हैरान है। एकतरफ सरकार महिला के सम्मान और न्याय दिलाने के लिए महिला पुलिस को अपडेट कर रही है। जबकि इंस्पेक्टर साहब का बर्ताव महिलाओं के सम्मान को सीधे चुनौती देने वाला है। इसी मामले में महिला की पैरवी करने पर गांव के एक आईटीआई कालेज के प्रबंधक असलम राही को भी कोतवाल ने धमकाया और मुकदमा करने का धमकी दिया।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!