बलिया : बच्चों के हाथ लगी लाइसेंसी रिवाल्वर, दोस्त ने चला दी, फिर क्या हुआ जानें…

बलिया। बड़ों की छोटी सी लापरवाही बच्चों के लिए महंगी पड़ सकती है। इसका जीता-जागता उदाहरण रविवार को सायंकाल शहर के टैगोर नगर मोहल्ले में देखने को मिला। घर में खेल रहे दो दोस्तों के हाथ एक लाइसेंसी रिवाल्वर लग गई। जिसे खेल-खेल में एक ने चला दी और दूसरे को लग गई। लेकिन संयोग रहा कि गोली दोस्त के जंघे में लगी और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। घायल छात्र के पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है कि बच्चे से अनजाने में खेलते समय गोली चली है। जिससे मेरा बेटा घायल हो गया है। दोनों कक्षा छह के छात्र हैं और एक ही विद्यालय में साथ पढ़ते है और साथ रहते हैं।
शहर कोतवाली क्षेत्र के टैगोर नगर निवासी अभय नारायण सिंह एवं आनंद मिश्रा का मकान आस-पास में है। अभय नारायण का पुत्र अभिषेक-१४ और आनंद मिश्रा का पुत्र आदित्य -१२ दोनों दोस्त हैं। एक साथ पढ़ते हैं और खेलते भी हैं। बताया जाता है कि रविवार की शाम आदित्य अपने मित्र अभिषेक के घर खेलने गया, जहां खेल-खेल में अभय नारायण सिंह की लाइसेंसी लोडेड रिवाल्वर बच्चों के हाथ लग गई। तभी अनजाने में अभिषेक से रिवाल्वर का ट्रिगर दब गया। फिर रिवाल्वर से निकली गोली उसके दोस्त आदित्य के दाहिने पैर में जा लगी। गोली लगने के बाद लहूलुहान आदित्य छटपटाने लगा। उधर गोली चलने की आवाज सुन घर के अन्य सदस्य उल्टे पैर वहां पहुंचे। कुछ देर के लिए घर में अफरा-तफरी मच गई। गोली से जख्मी छात्र के माता-पिता को सूचना दी गई और उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। सीओ नगर ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। फिलहाल बालक खतरे से बाहर है। बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!