बलिया। संघ प्रचारक श्रीप्रकाश जी एवं अपर जिलाधिकारी राम आसरे सिंह की गरिमामती उपस्थिति में उपराष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती श्री मुरली मनोहर टाउन महाविद्यालय के सभागार/मनोरंजन हाल में रविवार को दोपहर बाद आयोजित की गई। इसमें शिक्षक और उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक/जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह को शिक्षकों की हित की लड़ाई लडऩे के लिए तथा शिक्षक के रुप में किए गए कार्यो के लिए सम्मानित किया गया।

जितेंद्र सिंह के साथ जनपद में बेहतर कार्य करने वाले कई अन्य शिक्षकों को भी सम्मानित करने का कार्य किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए अपर जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षक न केवल शिक्षा देता है, बल्कि समाज का कुशल प्रहरी भी होता है। उसके हाव-भाव, रहन-सहन से ही समाज का एक बड़ा हिस्सा शिक्षित हो सही दिशा में चलता है। इस अवसर पर संघ प्रचारक श्रीप्रकाश जी ने डां राधाकृष्णन को एक आदर्श शिक्षक बताते हुए कहा कि शिक्षक होने का ही कारण है कि उन्हें पहले उपराष्ट्रपति और फिर राष्ट्रपति बनाया गया। आज इस अवसर पर हम उन्हें याद करते हुए शिक्षक दिवस मनाते हैं, डां जनार्दन राय ने भी इस सम्मान सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर अनिल पांडेय, गुरुनाम सिंह, टुनटुन प्रसाद सहित बहुत सारे शिक्षक उपस्थित रहे।