बलिया लोकसभा सीट: अखिलेश यादव ने पुनः सनातन पांडेय को सपा से बनाया उम्मीदवार





बलिया। उत्तर प्रदेश की बलिया लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुराने समाजवादी एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता सनातन पांडेय पर पुनः भरोसा जताते हुए उम्मीदवार घोषित किया है। श्री पांडेय इसके पहले 2007 से 2012 तक बलिया जनपद के तत्कालीन चिलकहर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रह चुके हैं सनातन पांडेय

गौरतलब हो कि प्रदेश में अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते वर्ष 2013 से 2017 तक सपा सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री के रुप में भी कार्य किया है। पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में भी समाजवादी पार्टी ने सनातन पांडेय को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। अब सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय का सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार एवं पूर्व प्रधानमंत्री के पुत्र नीरज शेखर से माना जा रहा है।

बलिया से जीत हासिल कर देश के 8वें प्रधानमंत्री बने थे चंद्रशेखर

भारत के आठवें प्रधानमंत्री चंद्रशेखर इसी लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे। इस सीट से उन्होंने कुल आठ बार (1977 से 2004 ) जीत हासिल की थी। चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर भी इस निर्वाचन क्षेत्र से दो बार 2007 से 2009 में सांसद रह चुके हैं। एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा सांसद नीरज शेखर को बलिया लोकसभा सीट पर मैदान में उतारा है।

सनातन पांडेय के उम्मीदवार बनने से इण्डिया गठबंधन में खुशी

इस क्षेत्र में विधानसभा की पांच सीटें आती हैं। जिनमें बैरिया, फेफना, बलिया नगर, जहूराबाद और मुहम्मदाबाद शामिल हैं। बलिया लोकसभा सीट पर पहली बार 1952 में चुनाव हुआ था। तब निर्दलीय उम्‍मीदवार के तौर पर मुरली मनोहर ने जीत हासिल की थी। सपा के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय “कान्हजी” ने सनातन पांडेय को प्रत्याशी घोषित करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को पूरे जनपद की तरफ़ से धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इण्डिया गठबंधन में सम्मिलित सभी दल के कार्यकर्ता इस निर्णय से अहलादित हैं। गठबंधन के सभी लोग मिलकर बलिया लोकसभा में परिवर्तन की आंधी लाएंगे।

लोकसभा चुनाव -2019

पिछले लोकसभा चुनाव -2019 की बात करें तो इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त ने जीत हासिल की थी। उन्हें कुल 4, 69, 114 मत प्राप्त हुए थे। देखा जाए तो उन्हें 47.86 प्रतिशत मत मिले थे। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के सनातन पांडेय को 4, 53, 595 मत पाकर संतोष करना पड़ा था।
श्री पांडेय को विजेता वीरेंद्र सिंह मस्त के मुकाबले 46.28% वोट मिला था।

लोकसभा चुनाव -2014 :

उत्तर प्रदेश की बलिया लोकसभा सीट पर 2014 में हुए आम चुनाव में भाजपा के भरत सिंह ने जीत हासिल की थी। उन्‍हें 3, 59, 758 वोट मिले थे। दूसरे पायदान पर रहे समाजवादी पार्टी के नीरज शेखर को तब 2, 20, 324 वोट मिले थे।

बलिया लोकसभा चुनाव 2019

उम्मीदवार- पार्टी -वोट – वोट%
वीरेंद्र सिंह मस्त-

बीजेपी

4, 69, 114

47.86

– सनातन पांडेय-
एसपी

453595

46.28%

-विनोद

एसबीएसपी

35900

3.66%

-मेजर रमेश चंद्र उपाध्याय

निर्दलीय

5440

0.56%

-अरविंद

बीजेएनपी

4025

0.41%

-गोपाल राम खरवार

जीजीपी

4002

0.41%

-जन्मेजय कुमार प्रजापति

बीएसएसपी

2454

0.25%

-सीमा चौहान

जेटीपीआर

2453

0.25%

-ओम प्रकाश पांडेय

निर्दलीय

1775

0.18%

-उदय प्रकाश

जेआरपी

1359

0.14%





Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!