बलियावासी महात्मा गांधी के साथ लाल बहादुर शास्त्री को भी करेंगे याद..

बलिया। महात्मा गाँधी के चित्र के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के भी चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया जाएगा। इस मौके पर प्रातः 08.30 बजे पांच किमी पदचलन कार्यक्रम स्टेडियम में होगा। जिसका संयोजक जिला क्रीड़ाधिकारी एवं प्रभारी नेहरू युवा केंद्र होंगे। प्रातः 09 बजे स्वच्छता/स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम जिला मुख्यालय, तहसील, खंड विकास एवं सभी शिक्षण संस्थाओं में एक साथ स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाया जाएगा। प्रातः 09.30 बजे समस्त विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन एवं राष्ट्रीय एकता तथा अहिंसा व स्वच्छता पर विचार गोष्ठी, क्वीज प्रतियोगिता एवं नशा उन्मूलन हेतु शपथ दिलाया जाना (शपथ पत्र का प्रारूप, जिला आबकारी अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।) प्रातः 10 बजे वार्ड नं0-1 अम्बेडकर नगर, वार्ड नं०-14 राजपूत नेउरी में विशेष सफाई होगा। प्रातः 10 बजे जिला चिकित्सालय में रोगियों को फल एवं दुग्ध वितरण होगा। जिसमें जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा फल वितरण किया जायेगा। प्रातः 10.30 बजे से 11 बजे तक गाँधी आश्रम के सामने टेन्ट में चरखा कातना होगा। जिसका संयोजक जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी होंगे। प्रातः 11 बजे संत रविदास मन्दिर में रामधुन, कीर्तन एवं विचार-गोष्ठी होगा। जिसके संयोजक समन्यवक नेहरु युवा केन्द्र एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद होंगे। दोपहर 12 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा शान्ति एवं सद्भाव मार्च बापू भवन से जुलूस बनाकर शहीद पार्क में आकर गाँधी जी के सामूहिक प्रार्थना एवं वहाँ से लौटकर बापू भवन में आम सभा में सम्मिलित होना तथा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करना। जिसका संयोजक नगर मजिस्ट्रेट, जिला समाज कल्याण अधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर, नेहरु युवा केन्द्र एवं व्यापार मण्डल होंगे। दोपहर 12 से 01 बजे राजकीय बालिका निकेतन (निधरिया) के संवासिनियों का भोजन कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसके संयोजक जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं तहसीलदार होंगे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!