गांधी जयंती : डीएम ने जारी किया मिनट टू मिनट कार्यक्रम

दो अक्टूबर को गांधी जयंती समारोह मनाए जाने के लिए जिला प्रशासन तैयारी में जुटा

प्रातः साढ़े छह बजे बापू भवन टाउन हॉल से निकलेगी प्रभात फेरी
बलिया। डीएम सौम्या अग्रवाल ने दो अक्टूबर को गांधी जयंती समारोह मनाए जाने के लिए समय-सारिणी जारी की। इसके तहत प्रातः साढ़े छह बजे प्रभातफेरी बापू भवन से प्रारम्भ होकर मालगोदाम रोड, सतीश चन्द्र कालेज, सिनेमा रोड होते हुए शहीद पार्क चौक में महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं रामधुन के पश्चात विसर्जन, प्रभात फेरी में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम भी होंगे (सभी स्थानीय विद्यालयों द्वारा जिनमें प्राइवेट स्कूल, शिशु मन्दिर, मदरसे तथा कांवेन्ट स्कूल) शामिल होंगे। प्रातः 07.30 बजे रेलवे स्टेशन से शहीद पार्क तक रैली, निकालकर गांधी जी के मूर्ति पर माल्यार्पण एवं भृगुआश्रम स्थित लाल बहादुर शास्त्री के मूर्ति पर माल्यार्पण के उपरान्त साहू भवन में सभा, जिसमें एनसीसी कैडेट द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। प्रातः 08 बजे सभी सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय झंडा फहराया जाएगा, तत्पश्चात् सभी कार्यालयों, सभी विद्यालयों तथा संस्थाओं के बड़े कक्ष या हाल में उनके वरिष्ठ अधिकारी व प्रधानाध्यापक/ प्रधानाचार्य या अध्यक्ष द्वारा गाँधी जी के एक बड़े एवं सुन्दर चित्र का अनावरण व माल्यार्पण तथा गाँधी जी के जीवन कार्यों, राष्ट्रीय एवं भावनात्मक एकता के संबंध में उनकी विचारधारा का संक्षेप में परिचय एवं रामधुन, समस्त विकास खंड कार्यालयों में स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण एवं प्रार्थना (संबन्धित खंड विकास अधिकारी द्वारा व तहसील कार्यालय में उपजिलाधिकारी द्वारा किया जाएगा।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!