UP विधानसभा के लिए नई गाइड लाइन जारी, अब एक बूथ पर इतने ही लोग कर पाएंगे मतदान


लखनऊ। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में हर एक पोलिंग बूथ पर अधिकतम 1200 मतदाता ही मतदान कर पाएंगे। ज्ञात हो कि पहले एक बूथ पर मतदाताओं की संख्या 1500 होती थी। इससे मतदान के लिए बूथों पर भीड़ कम लगेगी। नई दिल्ली में बुधवार को हुई भारत निर्वाचन आयोग की बैठक जिसमें उप्र के अलावा पंजाब, उत्तराखंड, गोपा व मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी शामिल हुए। इस बैठक में यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल के अलावा संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेशचंद्र राय शामिल हुए।
भारत निर्वाचन आयोग की बैठक में यूपी के निर्वाचन अधिकारियों को विधानसभा चुनाव में गड़बडिय़ों की शिकायतों के त्वरित निस्तारण व प्रभारी कार्रवाई पर खास ध्यान देने का निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं की संख्या १२०० होने से प्रदेश में पोलिंग बूथ व पोलिंग सेंटर की संख्या बढ़ा दी जाएगी। इसके लिए अभी से तैयारियां करने को कहा गया है। प्रदेश में इस समय करीब १.६५ लाख पोलिंग बूथ है जिसमें १४.५० करोड़ से अधिक मतदाता जुड़े हैं। समीक्षा बैठक में मतदाता केंद्र पर न्यूनतम सुविधाएं मतदाताओं के पंजीयन में आसानी, मतदाता सूची, शिकायतों का समय पर निस्ताारण, इलेक्ट्रानिक वोटिंग व पेपर ट्रेल मशीनों की व्यवस्था, ८ वर्ष या उससे वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग लोगों के लिए डाक मतपत्र सुविधा सहित विभिन्न मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!