बलियाः क्या भू माफियाओं से बचा पाएंगे अस्पताल की जमीन, अधीक्षक ने उठाया बड़ा कदम

बलिया । बिल्थरारोड तहसील अंतर्गत सीयर सीएचसी की जमीन को बेचे जाने के 15वें दिन अस्पताल अधीक्षक डा. तनवीर आजम ने तहसील न्यायालय में परिवाद दाखिल की है। जिसके बाद भूमाफियाओं से अस्पताल की भूमि बचने की उम्मीद बढ़ गई है। भूमाफियाओं ने 12 जुलाई को ही अस्पताल के दस डिसमिल भूमि का बैनामा बिल्थरारोड तहसील में कराया था। उन दिनों अस्पताल अधीक्षक छुट्टी पर थे। लौटते ही अधीक्षक डा. तनवीर ने भूअभिलेखों को अध्ययन किया और अस्पताल का पक्ष दिखाते तहसीलदार न्यायालय में आपत्ति दाखिल की । आपको बता दें कि 12 जुलाई को अस्पताल की भूमि आराजी नं. 220, रकबा 0.040 हेक्टेयर यानि 10 डिसिमिल (410वर्ग मीटर) मौजा बिठुआ अंदर की अस्पताल की भूमि के हुए बैनामा में विक्रेता सुगन यादव ग्राम बिठुआ और क्रेता बसंत कुमार यादव ग्राम जिउतपुरा दर्शाया गया है। चैहद्दी के तहत पूरब में सरकारी अस्पताल, पश्चिम में फजलूद्दीन का मकान, उत्तर में रेलवे स्टेशन रोड और दक्षित में सरकारी अस्पताल अंकित है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!