जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में ब्यूटीशियन कोर्स का उद्घाटन





बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय युवाओं की आवश्यकता के अनुरूप नए रोजगारपरक पाठ्यक्रम आरंभ कर रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को गृह विज्ञान विभाग के ब्यूटीशियन और ग्रूमिंग केंद्र के अंतर्गत एक ब्यूटीशियन सर्टिफिकेट कोर्स का शुभारंभ किया गया।
कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता एवं उनकी अर्धांगिनी डाॅ. नीरा गुप्ता के साथ ख्यात समाजसेविका भारती सिंह ने ब्यूटीशियन और ग्रूमिंग केंद्र का उद्घाटन किया। श्रीमती सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में विवि की यह पहल सुखद है।

इस पाठ्यक्रम को पूरा करने के बाद लड़कियों के लिए रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हो सकेंगे। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि विश्वविद्यालय का कार्य केवल डिग्री देना ही नहीं बल्कि युवाओं को जीवन की दिशा प्रदान करना भी है। नयी पीढ़ी को स्व-रोजगार और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करना नयी शिक्षा नीति का प्रमुख उद्देश्य है। इसी दिशा में विवि निरंतर कार्य कर रहा है। महिलाएं इस प्रकार से अपने कौशल का विकास कर सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकेंगी और उद्यमी बन सकेंगी। कार्यक्रम में संचालन डाॅ. स्मिता, स्वागत सुश्री सौम्या तिवारी और धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. संध्या ने किया। कार्यक्रम का समन्वयन डाॅ. रंजना मल्ल ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव एस. एल. पाल, डाॅ. पुष्पा मिश्रा आदि विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।





Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!