छह जनवरी को सपा मुखिया के आगमन से पहले पांच को होगी सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा

जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव के निधन के बाद पहली बैठक में तय हुए कार्यक्रम

बलिया। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष स्व. राजमंगल यादव के निधन के बाद पार्टी कार्यालय पर उपाध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय की अध्यक्षता में शनिवार को वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों की अतिमहत्वूर्ण बैठक हुई। जिसमें स्व राजमंगल यादव व सचिव स्व. राजेंद्र पांडेय की स्मृतियों को संजोने एवं यादगार बनाने पर विचार हुआ।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी पांच जनवरी 2024 को जिला पंचायत कार्यालय परिसर में स्व. राजमंगल यादव एवं स्व. राजेन्द्र पाण्डेय की स्मृति में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि अभी पार्टी नेता, पदाधिकारी और आम कार्यकर्ता शोक में डूबा हुए हैं। हमने अपने लोकप्रिय जिलाध्यक्ष और सचिव को खो दिया है। दुःख की इस घड़ी में हमें सांत्वना देने तथा दिवंगत नेता राजमंगल यादव एवं राजेंद्र पांडेय के परिवार को संबल प्रदान करने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव छह जनवरी को जनपद में आ रहे हैं।पार्टी के समस्त साथियों को जहां रहना चाहिए, वहीं, विधायक संग्राम सिंह यादव ने कहा कि राजमंगल यादव हमारी पार्टी के अध्यक्ष थे और इस पूरे कार्यक्रम की जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी की जनपदीय इकाई को उठाना चाहिए। समाजवादी पार्टी से जुड़े हर व्यक्ति की यह जिम्मेदारी है कि श्रद्धांजलि सभा बड़ी हो। लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सनातन पांडेय ने अपील किया कि श्रद्धांजलि सभा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में आएं। क्योंकि राजमंगल यादव और राजेंद्र पांडेय कार्यकर्ताओं और आम लोगों के नेता थे। जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव के असामयिक निधन के बाद शोक में डूबी पार्टी की पहली बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपाध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय “कान्हजी” ने कहा कि आज भी हमारे जिलाध्यक्ष के रूप में राजमंगल यादव की स्मृतियां ही कार्य कर रही हैं और पूरे जनपद के कार्यकर्ता सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर अपने प्रिय नेता को नमन करेंगे।

उन्होंने जनपद के समस्त राजनीतिक दल के प्रमुख नेताओं सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र नेता, व्यापारी नेता और कर्मचारी नेताओं से भी सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होने की अपील किया। बैठक में डा. विश्राम यादव, यशपाल सिंह, लक्ष्मण गुप्ता, राजन कनौजिया, शशिकांत चतुर्वेदी, राजेश गोड, साथी रामजी गुप्ता, रमेश साहनी, अनिल राय, कामेश्वर सिंह, रामेशवर पासवान, श्रीभगवान वर्मा, राजेंद्र यादव, डा. मदन राय, डा. सोएबुल इस्लाम, विनायक मौर्य, शिवशरण तिवारी, सीमा राजभर, जुबेर सोनू, रविन्द्र यादव, शैलेश सिंह, गुरुज लाल राजभर, मिंटू खा, मंटू साहनी बबलू अंसारी, सुभाष चौहान, रामनाथ पटेल, दशरथ यादव, रविंद्र यादव, अजय यादव, जय प्रकाश यादव मुन्ना, अरूण यादव, देवी यादव, जगमोहन बिंद, नमोनारायण सिंह, मुन्नीलाल यादव, हरीशंकर यादव, ब्रमेश्वर प्रधान, अफजल अहमद, डा. सतीश राजभर, मनोज सिंह, कृष्णा प्रधान, मुलायम खा, धनजी यादव, अजीत यादव, अजय सिंह, योगेंद्र यादव मायानंद वर्मा, सुजीत तिवारी, पल्लू जयसवाल, गुलजार अहमद सुभाष यादव आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन महासचिव बीरबल राम ने किया।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!