मऊ/घोसी। जनवादी किसान सभा के तत्वावधान में भारत बंद का समर्थन करते हुए किसान बिलों के विरोध में अवधेश बागी एवं रूआब के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जुलूस निकाला। तहसील के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध जताया। साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा व विपक्ष द्वारा समर्थित भारत बंद का घोसी नगर के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में बंद का असर न के बराबर रहा। सुबह से ही दुकानें खुली रहीं।
भारत बंद व किसान बिलों के विरोध में जनवादी किसान सभा के कार्यकर्ता पूर्व जिला पंचायत सदस्य अवधेश बागी व जनवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष रूआब के नेतृत्व में एक दर्जन कार्यकर्ता मदापुर मोड़ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला लेकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए तहसील के पास पहुंच कर पुतला दहन कर विरोध जताया।

रूआब ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार किसान विरोधी है। तीनों कृषि कानून किसान विरोधी है। इसके लागू होने पर खेती किसानी चौपट हो जाएगी। बिजली का दाम बढ़ा कर बुनकरों के साथ अन्याय किया जा रहा है।
अवधेश बागी ने कहा कि सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। ग्रामीण आबादी के 30 प्रतिशत लोग भूमिहीन हैं।छह प्रतिशत लोगों के पास 46 प्रतिशत खेत है। मांग किया कि मनरेगा मजदूरों को छह हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाए। इस अवसर पर रजनीश भारती, अवधेश बागी, ऐनुद्दीन रूआब, राघवेंद्र राजभर, शेख मतीन, राजेश मंडेला, अलकमा, नौशाद खान आदि लोग मौजूद रहे।
00000