बिजली के बड़े बकाएदारों पर मुकदमा, वसूली अभियान जारी…

भीमपुरा। क्षेत्र के रजईपुर विद्युत उपकेन्द्र में बिजली के बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान चला कर वसूली की गई। जिसमें चार बकायेदारों पर प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ ही 26 लोगों का कनेक्शन विच्छेद किया गया। विद्युत विभाग की छापेमारी से गांव में हड़कंप मचा हुआ है।
क्षेत्र के अवराईकला गांव में सोमवार को जेई अरविन्द यादव के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम पहुंची और बकाएदारों की जांच करने लगी। जिससे बकायेदारों में अफरातफरी की स्थिति बन गई। बकायेदारों से बकाया बिजली बिल की 23 हजार रुपये की वसूली भी की गई है। जिन्होंने बकाया धनराशि को जमा नहीं किया, उनके कन्नेक्शन को काटते हुए बिजली के तार उतार लिए गए। बिजली बिल के बकाया धनराशि का भुगतान न करने वाले 26 कनेक्शनधारियों का बिच्छेदन कर दिया गया। चार बड़े बकायेदारों पर बिजली बिल न जमा कर पाने पर उनके खिलाफ विभाग द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की गई। जेई अरविन्द यादव ने बताया कि सब -स्टेशन में आने वाले सभी गांवों में बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। जिनका बिजली बिल नहीं जमा होगा, उनका कन्नेक्शन काट दिए जाएंगे। साथ ही टीम अवैध रूप से बिजली जलाने वालों पर भी निगाह बनाई हुई है। ताकि बिजली का दुरुपयोग न हो सके। अगर कोई अवैध जलाते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज कराने की भी कार्रवाई करने में टीम कोई कोताही नहीं बरतेगी। विद्युत विभाग की टीम में विजय कुमार, सुरेश शर्मा, संजय यादव, रामशंकर चौहान, तेजबहादुर , अंशु, अजय , शाह आलम आदि मौजूद रहे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!