कोयले की कीमत बढ़ने पर ईंट भट्ठा मालिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर..

बलिया। इन दिनों कोयले की बढ़ी दरों से नाराज र्इंट भट्ठा मालिक हड़ताल पर है। जीएसटी एवं कोयले की बढ़ी दरों से आक्रोशित र्इंट निर्माता संघ बलिया ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है। फेफना स्थित एक होटल में आयोजित बैठक में र्इंट निर्माता संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव, महामंत्री अनिल सिंह, उपाध्यक्ष शिववचन वर्मा, भैया झूलन, जवाहर सिंह, मुन्ना सिंह, सोनू सिंह, शिवकुमार आदि ने आंदोलन की चेतावनी दी है। कहा कि र्इंट •भट्ठा व्यवसाय कठिन दौर से गुजर रहा है। कोयला का दाम अचानक बढ़ा दिया गया है। आठ हजार रुपये टन में बिकने वाला कोयला भट्ठा मालिकों को 25 हजार की दर से खरीदना पड़ रहा है। तीन गुना पैसा बढ़ने से र्इंट की लागत भी बढ़ गई है। इसी तरह से जीएसटी की दरों को लगभग छह गुना बढ़ा दिया गया है। एक प्रतिशत तक लगने वाला जीएसटी अब छह फीसद पहुंच गया है। मिट्टी खनन में जिला व पुलिस प्रशासन का अनावश्यक हस्तक्षेप रहता है। इन समस्याओं को लेकर वर्ष 2022-23 में भट्ठों का संचालन बंद करने का निर्णय लिया गया है। ईंट भट्ठे बंद होने से आमजन को घर बनवाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!