बीएसए ने दी शिक्षकों बड़ी राहत…

बलिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने गंगा व घाघरा नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण प्रभावित स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। दैवीय आपदा को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों व शिक्षकों के अवकाश त्वरित गति से स्वीकृत करने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है।
बीएसए ने लिखा है कि वर्तमान समय में गंगा एवं घाघरा के बढ़ते जलस्तर के कारण कतिपय ग्राम पंचायतों में अवस्थित विद्यालयों पर पहुंचने में कठिनाई हो रही है। ज्यादा जलस्तर होने के कारण विद्यालय संचालन नहीं किया जा सकता है। विद्यालयों के अभिलेखों, सामग्रियों, पुस्तकों का रख-रखाव भी उक्त के दृष्टिगत सुनिश्चित किया जाना है। ऐसे खण्ड शिक्षा अधिकारी और कस्तूरबा विद्यालयों की वार्डेन दैनिक स्थिति का अवलोकन करते हुए समय-समय पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी द्वारा प्रदत्त निर्देशों के आलोक में जनहित के दृष्टिगत तथा विद्यालय से सम्बंधित अभिलेखों, सामग्रियों पुस्तकों के रखरखाव के साथ ही कर्मचारियों, शिक्षकों के अवकाश पर त्वरित निर्णय लें। आवश्यकतानुसार जलजमाव की अवधि तक विद्यालय बन्द रखें एवं उनके उपस्थिति की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!