पीजी कालेज भुड़कुड़ा में बुशु प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गाजीपुर। बीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालयीय बुशु प्रतियोगिता का आयोजन महंत श्री रामाश्रय दास पीजी कॉलेज भुरकुंडा के प्रांगण में सकुशल संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुआक्कटा के महामंत्री प्रोफेसर धीरेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि विवेक कुमार शाही, विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग दिग्विजय नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोरखपुर जी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर बृजेश कुमार जायसवाल ने किया।

इस कार्यक्रम के आयोजन सचिव महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफ़ेसर संजय कुमार रहे। सम्पूर्ण कार्यक्रम में पुरुषों के 11 व महिलाओं के आठ विभिन्न भार वर्गों में 15 महाविद्यालयों के कुल 85 प्रतिभागियों ने अपनी उत्साह पूर्वक भागीदारी की। प्रतियोगिता में 668 अंकों के साथ शिव गोविंद पीजी कॉलेज मछली शहर, जौनपुर की टीम को उपविजेता का स्थान प्राप्त हुआ।

722 अंकों के साथ मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज, जौनपुर की टीम को प्रतियोगिता का प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। मेजबान श्री महंत रामाश्रय दास पीजी कॉलेज के प्राचार्य महोदय ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक पहना कर सम्मानित किया। इसी क्रम में समापन समारोह के मुख्य अतिथि पीजी कॉलेज गाजीपुर के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह जी ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया।

निर्णायक मंडल के मुख्य चयनकर्ता शकील गुजर, मोहम्मद अजहर खान, सद्दाम खान व गाजीपुर वूशु एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह को आयोजन सचिव संजय कुमार जी ने विशेष रुप से सम्मानित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो रमेश कुमार, प्रो सत्य प्रकाश, प्रो शिवानंद पांडे, डॉ प्रदीप राय, डॉ संतोष कुमार मिश्रा, राजेश कुमार केसरी, डॉ बृजेश कुमार सिंह, डॉ लालमणि सिंह, डॉ धनंजय सिंह, डॉ सुनील कुमार गौतम एवं महाविद्यालय के समस्त कर्मचारियों ने अपनी सक्रिय भागीदारी से आयोजन को सफल बनाया।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!