Teacher बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को जल्द मिलेगी खुशखबरी..

लखनऊ। विधानसभा चुनाव से पहले सरकार शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया को पूरी करने में जुटी है। प्रदेश में रिक्त चल रहे 51, 000 से अधिक शिक्षकों के पद को भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। ऐसा करके युवाओं की बेरोजगारी दूर करने के साथ ही एकबार फिर शिक्षामित्रों को राहत पहुंचाने का काम होगा।
उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षकों की बड़े पैमाने पर भर्ती की योजना बना रही है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक इसकी जल्द ही सूचना जारी की जाएगी। राज्य में इस वक्त शिक्षकों के बहुत पद खाली हैं और विस चुनाव से पहले इन पदों को भरने की भरपूर कोशिश की जाएगी। इस भर्ती में पदों की संख्या को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी तो अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद में 51,112 रिक्तियों का हलफनामा दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट को इस बारे में जानकारी दे दी थी। साथ ही सरकार की तरफ से ट्वीटर के माध्यम से भर्ती की घोषणा भी की गई थी। जबकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जून 2021 को हुए पीएबी की बैठक में केंद्र सरकार को प्रदेश में 73,711 खाली शिक्षक पदों की जानकारी दी गई। इसलिए इस भर्ती में पदों की संख्या को लेकर पूरी जानकारी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आ पाएगी।
000

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!