आनंद ओझा सागर
प्रयागराज। बाघम्बरी गद्दी मठ के महंत की हत्या को लेकर सीबीआई ने तीन आरोपियों को रिमांड पर लेगी। सीबीआई ने अदालत में अर्जी लगाई है। माना जा रहा है कि तीनों आरोपी भले ही मुख्य अभियुक्त न हों पर ये हत्यारों तक सीबीआई को पहुंचा सकते हैं।

पिछले दिनों महंत नरेंद्र गिरी अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटकते मिले थे। महंत के कमरे से सुसाइड नोट मिला था। सुसाइड नोट में आनंद गिरी, बड़े हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या प्रसाद तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी का नाम लिखा गया था। इस आनंद गिरी को हरिद्वार उत्तराखंड से और पिता-पुत्र को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया था।

मामले में प्रदेश सरकार ने तेजी दिखाई और सीबीआई जांच की सिफारिश की। शनिवार को प्रयागराज पहुंची सीबीआई ने जांच शुरू की। फिलहाल, सोमवार को सीबीआई ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए अदालत में अर्जी दी है। गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व महंत नरेंद्र गिरी और उनके उत्तराधिकारी माने जा रहे आनंद गिरी के बीच विवाद हो गया था। हालांकि मामला बढ़ने पर आनंद गिरी ने महंत से माफी मांग कर मामले को ठंडा करने का प्रयास किया।
