सरस्वती विद्या मंदिर में ज्ञान-विज्ञान सह बाल मेला कार्यक्रम संपन्न..

पटना। सरस्वती विद्या मंदिर नौबतपुर के तत्वावधान में राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रबल समर्थक एकात्म मानववाद व अंत्योदय के प्रणेता, भाजपा के संस्थापक सदस्यों में एक श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म जयंती के पावन अवसर पर आयोजित ज्ञान-विज्ञान सह बाल मेला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में भैया-बहनों ने परियोजना कार्य, विज्ञान में नवाचार से संबंधित विविध प्रकार के माडल बनाकर उपस्थित महानुभावों को सोचने पर विवश कर दिया। बाल मेला में विविध प्रकार के सुस्वादु व्यंजन का स्टाल लगाकर दर्शकों का मन मोह लिया। सभी कक्षाओं के नामकरण भारतीय वैज्ञानिकों के नाम से तय किया गया तथा सैंकड़ों जड़ी-बूटियों की प्रदर्शनी भी लगाया जो अपने आप में आकर्षण का केंद्र था। दर्शकों की भारी भीड़ कार्यक्रम की महत्ता को प्रतिबिंबित कर रहा था।

इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सरस्वती विद्या मंदिर नौबतपुर के माननीय अध्यक्ष आदरणीय रामनाथ प्रसाद सिंह एवं भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष आदरणीय नटवर कुमार के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन भैया शिवम् राज द्वारा किया गया। सभी श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भैया-बहनों को आगामी वंदना सभा में पुरस्कृत किया जाएगा।

इस अवसर पर भैया निशांत, बहन आस्था, बहन हीना, बहन स्वीटी, बहन सुनैना, भैया आर्यन, रोहित, स्वाति, अन्नु, अनामिका, अंशु , रौनित , अंकित, शशिकांत, केशव, भरत, विकास सहित आचार्य बंधु-भगिनी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी प्रतिभागी भैया-बहनें एवं इस व्यवस्था में लगे सभी आचार्य बंधु-भगिनी को सरस्वती विद्या मंदिर , नौबतपुर एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, नौबतपुर खंड की ओर से कोटि-कोटि शुभकामनाएं।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!