बलिया के 23 अधिकारियों को सीडीओ ने भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला….


बलिया। जिले की पंचायतों में सचिव अपनी मर्जी के मालिक बन गए हैं और मनमानी समय पर ही पंचायत भवन आ रहे हैं। जबकि सचिवों को पंचायत भवन में बैठने के लिए रोस्टर बनाया गया है। जिसका पालन नहीं किया जा रहा और सचिवों की मनमानी से परेशान होकर सीडीओ प्रवीण वर्मा ने 23 सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही 3 दिन में जवाब भी मांगा है। दरअसल पंचायत भवनों पर अंकित रोस्टर से सचिव नहीं बैठ रहे हैं। जिसकी वजह से सीडीओ प्रवीण वर्मा ने 23 सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।
सचिवों को पंचायत भवन में बैठने के लिए रोस्टर बनाया गया है। पंचायत भवनों पर उनका नाम और उपस्थित रहने की तिथि भी अंकित है। जिससे गांव की जनता की समस्याओं का निस्तारण हो सकें। सीडीओ ने बांसडीह ब्लाक के पिण्डहरा विजेंद्र कुमार, बेलहरी ब्लाक के शशिभूषण दुबे, प्रेमप्रकाश सिंह, मनियर ब्लाक के राजेश कुमार यादव, चिलकहर जवाहर प्रसाद, हनुमानगंज संजय सिंह, पंदह ब्लाक संजय चौरसिया, रसड़ा ब्लाक रवींद्र यादव, विवेक यादव, अम्बुज तिवारी, चंद्रमोहन, रेवती ब्लाक के अखिलानंद यादव व उपेंद्र यादव, सीयर ब्लाक से इंदल कुमार वर्मा, सोहांव ब्लाक के राजभुवन प्रसाद, दुबहड़ ब्लाक के सुनील दत्त तिवारी, मृगेंद्र सिंह, संजीत कुमार, नवानगर ब्लाक के सुनील कुमार, रामपुकार राम, योगेंद कुमार, नगरा के ब्रह्मदेव पाल के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सीडीओ ने सचिवों को तीन दिन के अंदर अपना स्पष्टीकरण देने के लिए निर्देश भी दिया है। बता दें सीडीओ ने सचिवों की मनमानी रोकने के लिए यह कदम उठाया है। ताकि सचिव अपनी जिम्मेदारी समझे और जिले का विकास हो सकें।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!