चितबड़ागांव : पोखरे में नहाते वक्त सूबेदार की डूबने से मौत, घर में मातम..

पोखरे से शव बरामद होते ही चीत्कार उठे परिजन, परिजनों पर दु:खों का पहाड़ टूटा
बलिया। नगर पंचायत चितबड़ागांव निवासी सेना के सूबेदार की पोखरे में नहाते वक्त डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से खोजबीन शुरू की। काफी मशक्कत के बाद देर शाम पोखर एसएसओ को बरामद किया गया। बता दें कि आर्मी सिंगनल कोर में कार्यरत सूबेदार सुनील कुमार सिंह (48) की बरैया पोखरे में नहाते समय पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गया।

वह चितबड़ागांव नगर पंचायत निवासी रिटायर्ड सूबेदार मेजर उदय भान सिंह का पुत्र थे। नगरवासियों की मानें तो सुनील कुमार सिंह (48) वर्तमान में आर्मी के सिग्नल कोर में सूबेदार पद पर कार्यरत थे। इन दिनों वह छुट्टी लेकर घर आए हुए थे। शनिवार को अपरान्ह तीन बजे बरैया पोखरे में नहाने के लिए अपने कपड़े उतार कर मोबाइल फोन कपड़े के ऊपर रखकर सीढ़ियों के सहारे पानी में उतर कर नहा रहे थे। नहाते समय पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चले गए। कुछ लोगों ने उन्हें पानी में डूबते हुए देख कर शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक निहार नंदन कुमार ने गोताखोर को ढूंढने के लिए पोखरे में उतारा। कुछ ही देर में काफी भीड़ इकट्ठी हो गई। शाम करीब साढ़े सात बजे गोताखोर की मदद से सुनील कुमार सिंह को ढूंढ निकाला गया। घटना से नगर पंचायत में चारो तरफ मातमी सन्नाटा दिखाई दे रहा है। उधर परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!