सूबे में 2204 हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कालेजों को सीएम देंगे टैबलेट

लखनऊ/वाराणसी। मुखयमंत्री योगी आदित्यनाथ अब प्रदेश के 2204 सरकारी हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट कालेजों को टैबलेट देने का फैसला कर लिए हैं। इसके लिए प्रत्येक कालेज के प्रधानाचार्य को दस हजार रुपये के हिसाब से धनराशि विद्यालयों को भेजी जाएगी। सरकार के इस फैसले से विद्यायल परिवार ने सीएम को बधाई दी है।

सीएम ने कुछ दिनों पहले पेश किए गए अपने अनुपूरक बजट में स्नातक, परास्नातक ओर डिप्लोमा कोर्स कर रहे छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट उपलब्ध कराने का ऐलान किया था। अब हाईस्कूल एवं इंटर तक के सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को भी टैबलेट उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसा करने से विद्यालय के प्रधानाचार्य टेक्रिकल रूप से मजबूत होंगे।

इससे यूपी बोर्ड के रिजल्ट का विश£ेषण से लेकर अन्य कार्य किए जाएंगे। देखा जाए तो प्रदेश में 2285 सरकारी विद्यालय हैं। यहां टैबलेट उपलब्ध रहने से कई तहर के कार्य स्कूल स्तर पर ही हल किए जा सकते हैं। उधर केंद्र सरकार ने भी शिक्षा को आधुनिक बनाने के लिए कई योजनाओं को शुरू किया है। इन सुविधाओं के बाद सरकारी स्कूलों की तुलना अन्य स्कूलों से की जा सकती है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!