बलिया। साइकिल से फेरी कर आभूषण बेचने वाले युवक को उचक्कों ठगी का शिकार बना लिया। उसके पास से लगभग 60,000 के गहने लेकर वह फरार हो गए। युवक द्वारा चोरी की तहरीर सहतवार थाने में दे दी गई है। पुलिस तहरीर लेकर मामले की छानबीन में जुटी है।

नगर पंचायत के वार्ड नंबर-13 निवासी ज्ञान प्रकाश सोनी पुत्र पन्ना सोनी गांव-गांव में घूमकर साइकिल से गहना बेचता है। सोमवार को सहतवार नई बाजार में गुंजन वस्त्रालय के सामने साइकिल खड़ा कर वह लघुशंका करने बैठ गया। इसी बीच मोटर साइकिल पर सवार उचक्के गहना का झोला लेकर फरार हो गए। युवक द्वारा सहतवार थाने में तहरीर दे दी गई है। पुलिस तहरीर लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है। आस- पास के दुकानों पर लगे सीसी कैमरे से फुटेज निकाल रही है। थानाथानयक्ष वीरेंद्र यादव से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अभी जांच-पड़ताल चल रही है। जल्द से जल्द पुलिस उचक्कगिरी करने वालों को गिरफ्तार कर लेगी। पुलिस फेरीवाले के साथ हुई उचक्का गिरी का अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है। जांच के नाम पर मुकदमे में टालमटोल किया जा रहा है।