कमिश्नर का डंडा: अब चिकित्सा अधीक्षक व कर्मचारियों का हटना तय..

मंडलायुक्त ने लंबे समय से जमे डाक्टर व कर्मचारियों की सूची मांगी..
बाँसडीह/बलिया। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत शनिवार को बलिया जनपद का दौरा किए। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों का हाल जाना। शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह की स्थिति देख भड़क गए। जनता ने वहां सालों से जमे चिकित्सकों और कर्मचारियों की शिकायत उनसे की। इसके बाद उन्होंने सीएमओ को जनपद के सभी चिकित्सा अधीक्षक, डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों की लिस्ट भेजने को कहा जो लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे हुए हैं। कमिश्नर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्वास्थ्य केंद्रों की बेपटरी हुई व्यवस्था को सुधारने का निर्देश दिया।
बांसडीह स्वास्थ्य केंद्र पर पिछले दस सालों से तैनात चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुधीर तिवारी को शीघ्र हटाने के लिए प्रदेश मुख्यालय पर डीओ लेटर भेजने को कहा। कमिश्नर के इस निर्देश के बाद जनपद के स्वास्थ्य महकमे में अफरा -तफरी मची हुई है। सीएमओ ने डिप्टी सीएमओ सहित संबंधित विभागीय कर्मचारी को इसके लिए निर्देश दिया है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि वर्षों से जमे चिकित्सा अधीक्षक, डॉक्टर एवं अन्य कर्मचारियों का तबादला होना निश्चित है। सोमवार को कमिश्नर के औचक निरीक्षण में जिलाधिकारी अदिति सिंह, सीएमओ डॉ. तनमय कक्कड़ सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!