“प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन और एकल उपयोग वाली वस्तुओं का उन्मूलन” विषयक प्रतियोगिता…

रेवतीपुर। आज ब्लॉक संसाधन केंद्र रेवतीपुर के प्रांगण में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के पत्र के क्रम में अखिल भारतीय निबंध लेखन प्रतियोगिता के अंतर्गत “प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन और एकल उपयोग वाली वस्तुओं का उन्मूलन” विषयक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षा क्षेत्र रेवतीपुर के समस्त कंपोजिट एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 8 के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी रेवतीपुर अशोक कुमार के दिशा निर्देशन में हुआ। प्रतियोगिता में संयुक्त रुप से प्रथम स्थान पाने वाली मधु कुमारी – उच्च प्राथमिक विद्यालय युवराजपुर एवं आभा कनौजिया कंपोजिट स्कूल सुहवल, संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पाने वाली में सुकृति राय उच्च प्राथमिक विद्यालय अठहठा एवं सुनीता शर्मा उच्च प्राथमिक विद्यालय रेवतीपुर ,संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पाने वाली में तमन्ना खातून उच्च प्राथमिक विद्यालय रमवल, तृप्ति राय उधरनपुर एवं अमृता यादव उच्च प्राथमिक विद्यालय सुजानपुर रही । प्रतियोगिता को सुचिता पूर्ण संपन्न कराने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा नामित शिक्षक संजय कुमार खरवार, उस्मान अंसारी, संत कुमार गुप्ता ए आर पी, शंभू नाथ चौरसिया की देखरेख में संपन्न हुआ।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!