गाजीपुर। विश्वव्यापारी कोरोना महामारी का भय अब भी लोगों में व्याप्त है। तीसरी लहर की आशंका लोगों को चिंता में डाले हुए हैं। इस के मद्देनजर उप्र सरकार ने पूरे प्रदेश में एक बार फिर से टीकारकण अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में गाजीपुर जनपद के लिए भी टार्गेट आ गया है। गुरुवार को सीएमओ कार्यालय से समस्त प्राथमिक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधीक्षकों को टार्गेट लिस्ट भेज दिया है जो इस प्रकार है….
